पाक ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

तेज गेंदबाज हसन अली ने टेस्ट मैच में पहली बार 10 विकेट झटके जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 18 साल बाद सफलता हासिल की है। 

पाकिस्तान ने पिछली बार 2003 में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था। एडेन मार्कराम ने 108 और तेंबा बावुमा ने 61 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें जीवंत कर दी थी, लेकिन हसन ने नयी गेंद से लगातार दो विकेट लिये जिससे उनकी पारी बिखर गयी। जीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 129 रन से की थी और टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 219 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। हसन ने लंच के बाद लगातार दो गेंदों में मार्कराम और कप्तान क्विंटन डिकॉक को आउट किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात विकेट महज 33 रन के अंदर गंवा दिये और टीम की पारी 274 रन पर सिमट गई।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-09 09:49:00

प्रतिकृया दिनुहोस्