इंग्लैंड को लक्ष्मण की नसीहत

यहां चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में तेजी से विकेट गंवाने के बावजूद कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बीच पनपी साझेदारी से टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। कप्तान कोहली और अश्विन के बीच हुई साझेदारी से पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए दिन का पहला सत्र एक अच्छे सपने की तरह था। भारत ने पहले सत्र में पांच विकेट खो दिए, लेकिन कोहली और अश्विन भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर ले आए। इससे इंग्लैंड को भी कुछ सीखना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा कि अश्विन और कोहली दोनों ने दिखाया कि अगर कोई बल्लेबाज पिच पर टिकता है तो वह उस पर रन बना सकता है, जिसे बल्लेबाजी के लिए एक मुश्किल विकेट करार दिया गया है। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, विराट और अश्विन के बीच मैच विनिंग साझेदारी। मजबूत डिफेंस, अच्छा फुटवर्क और लूस डिलिवरियों को अच्छे से खेला गया। दोनों ने दिखाया कि अगर आप विश्वास के साथ आगे आते हैं तो आप निश्चित रूप से इस पिच पर रन बना सकते हैं। 

बता दें कि भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 329 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ऑल आऊट हो गई थी। भारतीय टीम जब दूसरी पारी में खेलने आई तो मैच के  तीसरे दिन उन्होंने पहले सत्र में ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन कोहली और अश्विन ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति तक ला खड़ा किया।

प्रकाशित तारीख : 2021-02-16 09:32:00

प्रतिकृया दिनुहोस्