इशांत जमाएंगे टेस्ट का शतक

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक और बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच में अगर वे खेलते हैं तो यह उनके कैरियर का 100वां टेस्ट होगा। इसके साथ ही इशांत टेस्ट मैचों का शतक जमाने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज और ओवरऑल 11वें क्रिकेटर बन जाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों में उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

इशांत के दिल्ली के पूर्व साथी और कोच विजय दहिया को लगता है कि वह देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिरी तेज गेंदबाज होंगे। दहिया ने कहा, ‘मैं पूरी निश्चितता के साथ यह कहूंगा, इशांत 100 टेस्ट मैच खेलने वाला आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज होगा। मुझे नहीं लगता कि कोई और 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा। अधिकतर तेज गेंदबाज खुद को आईपीएल और सीमित ओवरों के मैच के लिये बचाये रखते हैं और ऐसे में भारत के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा।’

 

प्रकाशित तारीख : 2021-02-22 10:18:00

प्रतिकृया दिनुहोस्