भरतपुर स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल द्वारा छात्र छात्राओं को दिए सुझाव

भरतपुर स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भरतपुर के महाराजा सूरजमल चौराहे पर भरतपुर स्थापना दिवस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस प्रोग्राम में कुछ स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित थे इनके साथ साथ कुछ बड़े अधिकारियों व उनके बीच भरतपुर के माननीय जिला कलेक्टर महोदय भी उपस्थित थे। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय भरतपुर से कुछ मांगे की यह मांग इस प्रकार थी की भरतपुर के सारस चौराहे से लेकर जाटोली घना गांव तक हाईवे पर और सारस चौराहे से लेकर सेवर तक बड़ी भव्य दार सौंदर्य लाइट के खंभे लगवाने की मांग की जिससे जयपुर से आने वाले लोगों को भरतपुर की सुंदरता स्पष्ट दिखाई दे और दूसरी तरफ आगरा से आने वाले लोगों को भी भरतपुर की सुंदरता स्पष्ट दिखाई दे इसके साथ साथ भरतपुर के कुछ प्रमुख स्थानों पर जैसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान श्री बांके बिहारी जी मंदिर और भरतपुर का किला आदि जगहों पर सेल्फी प्वाइंट को लगवाने की मांग की जिससे बाहर से आए पर्यटक सेल्फी प्वाइंट का आनंद प्राप्त कर सकें और भरतपुर के जिला कलेक्टर महोदय से प्रार्थना कर कहा गया कि  आप  इस तरह  ही  भरतपुर के विकास के लिए  अपना कदम आगे बढ़ाएं उसके बाद भरतपुर स्थापना दिवस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला कलेक्टर भरतपुर द्वारा वहां उपस्थित कुछ स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं को सुझाव दिए कि भरतपुर की हर गली एवं हर चौराहे को स्वच्छ बनाए रखना तथा कचरे को कचरा पात्र में ही डालना गंदगी ना फैलाना और स्कूलों में अच्छे से पढ़ाई करके अपने माता-पिता ओं का नाम रोशन करना और भी काफी कुछ इस तरह के सुझाव दिए।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-20 08:27:08

प्रतिकृया दिनुहोस्