जडेजा किसी भी प्रारूप में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी : स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है, ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद जडेजा ने आईपीएल में वापसी की है। जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को 69 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

फ्लेमिंग ने कहा, हमारे पास नेतृत्व समूह नहीं है। जडेजा टीम के प्रमुख सदस्य हैं। वह निसंदेह अपने कौशल के चरम पर पहुंचने के करीब हैं। वह अब भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जडेजा ने बहुत कठिन प्रशिक्षण लिया और वह किसी भी प्रारूप में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में हैं। वह मध्य क्रम को मजबूत बनाते हैं और टीम के भीतर कई विकल्पों की अनुमति देते हैं।  बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच में सीएसके ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज के 75 और डु प्लेसिस के 56 रनों की बदौलत 18.3 ओवर में जीत हासिल की। इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर (57 रन) और मनीष पांडे (61 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया। चेन्नई की तरफ़ से लुंगी एंगिडी ने 2 विकेट चटकाए। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘यूएई (पिछला आईपीएल) हमारे लिये काफी कड़ा रहा। हमने काफी मैच गंवाये। कई चीजें हमारे खिलाफ गयी और तब हम कुछ खास नहीं कर पाये। हम जो कर रहे थे उसके प्रति हमने अपने रवैये में कुछ बदलाव किये और इसके बाद हम सुनिश्चित थे कि इस वर्ष आईपीएल में हम किस शैली की क्रिकेट खेलेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2021-04-30 07:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्