बिना बीमारी के ही मरे 30 फीसदी लोग

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बेंगलुरु में कोहराम मचा रखा है। दरअसल वायरस संक्रमण के चलते बेंगलुरु में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 30 प्रतिशत लोगों को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। दूसरे शब्दों में कहें तो कथित हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करने वाले लोग कोरोना के ज्यादा शिकार हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा संकलित किए गए कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 50 कोरोना संक्रमित (जिन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं थी) बेंगलुरु और अन्य जिलों में प्रतिदिन वायरस संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।

कर्नाटक में 270 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के मामले दर्ज किए गए, जिनमें 92 लोगों ने टेस्टिंग के समय किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं की थी और इनमें से 38 लोगों की उम्र 50 साल से नीचे की थी। रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के चलते मौत के शिकार में लोगों में से कुछ तो ऐसे थे, जिनकी तबीयत खराब होने के कुछ ही घंटों के भीतर मौत हो गई।

प्रकाशित तारीख : 2021-05-01 07:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्