अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति हो सकते हैं तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर

File Photo
File Photo

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है. अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन-न्यूज18 की खबर के मुताबिक उसे सूत्रों ने बताया है कि तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादरको अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति घोषित किए जाने की संभावना है.

करीब बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है. वहीं अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर ताजिकिस्तान चले गए हैं. इसके अलावा उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी अफगानिस्तान को छोड़ दिया है.

राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का कब्जा

इस बीच तालिबान कमांडरों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. तालिबान के उप नेता मुल्ला बरादर का कहना है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वो इस तरह से जीत हासिल करेंगे. अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब तालिबान को देखा जाएगा कि वो राष्ट्र की सुरक्षा और कल्याण कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं.

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि लूट और अराजकता को रोकने के लिए उनकी सेना काबुल, अफगानिस्तान और और उन चौकियों पर कब्जा करेगी, जिन्हें सुरक्षाबलों ने खाली करा लिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वो शहर में प्रवेश करने से घबराएं नहीं

राष्ट्रपति भवन में घुसे तालिबान लड़ाके

उधर अल जजीरा चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है. तालिबान के अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने की उम्मीद है और वो देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देगा.

प्रकाशित तारीख : 2021-08-16 06:35:00

प्रतिकृया दिनुहोस्