खराब फॉर्म से नाखुश कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से नाराज दिखे। वे मैच के चौथे दिन आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो गुस्से में ड्रेसिंग रूम की खिड़की पर तौलिया फेंक दिया। इसका वीडियो भी अब सामने आया है। फैंस भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कप्तान कोहली

दरअसल भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे। भारत की लीड 154 रन की थी। ऐसे में 5वें दिन भारत पर हार का खतरा भी मंडरा रहा है। दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स लोकेश राहुल 5 रन और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके अलावा विराट भी 20 रन ही बना सके। पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में कोहली शून्य पर आउट हुए थे। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सीरीज की 3 पारियों में 64, 109 और 180* रन बना चुके हैं।

पिछले काफी समय से शतक नहीं लगा पाए 

विराट पिछले काफी समय से किसी टेस्ट मैच में शतक भी नहीं जड़ पाए हैं। इसी के फ्रस्ट्रेशन में वे ड्रेसिंग रूम में तौलिया फेंकते हुए नजर आए। उनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। जयदेव त्रिवेदी नाम के एक यूजर ने कहा- तौलिया फेंकने से कुछ नहीं होगा। आपको ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर बैट लगाना बंद करना होगा। इसके लिए कोहली को सचिन की डबल सेंचुरी वाली पारी देखनी चाहिए।

कोहली की जगह कुछ समय के लिए सूर्यकुमार को मिले मौका

दूसरे यूजर ने लिखा कि कोहली को खुद को समय देना चाहिए और ब्रेक लेना चाहिए। उनकी जगह फिलहाल सूर्यकुमार यादव को मौका मिले। छोटे से ब्रेक के बाद कोहली अपने खोए फॉर्म को ढूंढ़ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि वे कप्तानी के दबाव को झेलने में असमर्थ हैं। इससे उनकी बैटिंग भी प्रभावित हो रही है।

मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी के पास पैर मारकर बॉल दी और दूसरे खिलाड़ी ने स्पाइक्स से रगड़ना शुरू कर दिया। 

प्रकाशित तारीख : 2021-08-17 07:36:00

प्रतिकृया दिनुहोस्