पूनम को पहली बार मौका

File Photo
File Photo

महिला बिग बैश लीग १४ अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस लीग में हिंदुस्थानी स्पिनर पूनम यादव का चयन किया गया है।

जानकारी के अनुसार ब्रिस्बेन हीट ने न्यूजीलैंड की क्रिकेटर अमेलिया केर की जगह पूनम को टीम में शामिल किया है। अमेलिया केर के बाहर होने से ब्रिस्बेन हीट के हेड कोच को दुख हुआ था। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि पूनम अपना बेस्ट देंगी।

यह हिंदुस्थान के लिए गर्व की बात है कि एक और महिला क्रिकेटर को महिला बिग बैश लीग के लिए चुना गया है। पूनम को पहली बार बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिलेगा। जब अमेलिया केर टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं तब कप्तान जेस जोनासन को विश्वास था कि वो उनकी जगह बेहतरीन रिप्लेसमेंट लाएंगी। जब पूनम राऊत को सेलक्ट किया गया तो जेस जोनासन बेहद उत्साहित हो गर्इं।

पूनम यादव को मिलाकर हिंदुस्थान की आठ और खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, राधा यादव, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल है। पूनम ने टी-२० में शानदार रिकॉर्ड बनाया है, गेंदबाजी में उनकी आठवां रैंक है।

प्रकाशित तारीख : 2021-10-10 08:45:00

प्रतिकृया दिनुहोस्