कृषक जागरूकता गोष्ठी गोपालपुर में सम्पन्न

राष्ट्रीय बीज निगम कानपुर द्वारा देवमई विकासखंड के ग्राम गोपालपुर में एक कृषक  प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी का आयोजन एन एफ एम एम तिलहन आयल पाम के तहत कृषक जागरुकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हुआ।

विकास खण्ड देवमई के ग्राम गोपालपुर में आज शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कृषक जागरूकता गोष्ठी में कृषकों को  एन एस सी अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश कृषि विभाग फतेहपुर के कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों ने तिलहन बीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कृषि विभाग के विजय पाल सिंह ने कृषक प्रशिक्षण के दौरान सरसों के बीज मिनी किट और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय बीज निगम कानपुर के  क्षेत्र प्रबंधक लाखन सिंह ने सरसों की खेती और दलहन फसलों को अधिकतम क्षेत्रों में बोये जाने के लिए कृषकों को उत्साहित किया।

इसके साथ ही उन्होंने बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर ग्राम प्रधान करनपुर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-29 11:11:44

प्रतिकृया दिनुहोस्