नेपाल के नए नक्शे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने किया समर्थन

भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं अब इस विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाल द्वारा लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को अपने नए नक्शे में शामिल करने का समर्थन किया है।

एक्ट्रेस मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीपकुमार ज्ञवाली के ट्वीट पर जवाब दिया है। इस जवाब में उन्होंने नेपाल की सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि भारत, नेपाल और चीन सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं।

8 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था। पिथौरागढ़-धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था। ये सड़क लिपुलेख दर्रे पर जाकर समाप्त होती है।

इसे लेकर नेपाल ने नाराजगी जाहिर की थी। नेपाल ने भारत की ओर से कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड के उद्घाटन का विरोध करते हुए कहा था कि यह कदम दोनों देशों के बीच समझ के खिलाफ है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-20 10:29:33

प्रतिकृया दिनुहोस्