अमेरिका ने बीजिंग को क्षेत्र के लिए बताया खतरा

अमेरिका ने कहा है कि सीमा पर तनावपूर्ण माहौल से पता चलता है कि चीन क्षेत्र के लिए कितना खतरा बन सकता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि लिंपियाधूरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र पर नेपाल का दावा कतई अस्वीकार्य है।

नेपाल का यह कदम ऐतिहासिक तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित नहीं है। यह दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मुद्दों को कूटनीतिक बातचीत के जरिए सुलझाने को लेकर बनी सहमति के भी खिलाफ है। नेपाल ने सीमा पर नई चौकियां भी बना दी हैं।

कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा, तीनों ही क्षेत्र उत्तराखंड राज्य में पड़ते हैं। भारत ने हाल ही में लिपुलेख पास और धारचूला को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया है, जिसको लेकर भी नेपाल ने आपत्ति जताई थी और उसी के बाद यह नया नक्शा जारी किया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-21 10:47:28

प्रतिकृया दिनुहोस्