कोरोना के लिए निधि की कमी नहीं होने देंगे- उपमुख्यमंत्री पवार

पुणे स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट अंतर्गत कार्यान्वित किए गए र रूम (डैश बोर्ड) प्रणाली की कार्यपद्धति की उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी ली व उपयुक्त सुझाव दिए। यह प्रणाली पुणे मनपा द्वारा कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि पर विकसित की गई है।

यहां एक अत्याधुनिक कंप्यूटर प्रणाली है।कोरोना प्रभावित रोगियों, शहर में कोरोना प्रभावित क्षेत्र, बढ़ते क्षेत्र के बारे में अद्यतन जानकारी यहां उपलब्ध है। इसलिए उपाय योजना करना आसान हो जाता है ओर शुरुआती जानकारी यहां उपलब्ध हो जाती है। यह जानकारी मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने उपमुख्यमंत्री को दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल ने कहा कि यहाँ निरंतर काम चालू रहता है। इस अवसर पर महापौर मुरलीधर मोहोल, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, अपर आयुक्त शांतानु गोयल, स्वास्थ्य प्रमुख रामचंद्र हंकारे आदि उपस्थित थे। यह प्रणाली अच्छी है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-23 08:37:15

प्रतिकृया दिनुहोस्