नेपाल में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए गृह मंत्रालय से आग्रह

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में दुमका जिला के करीब 50 मजदूर नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के ब्राहाबेसे म्युनिसिपल एरिया के शोयले गांव में फंसे हुए हैं। नेपाल में फंसे दुमका के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की पहल दुमका जिला प्रशासन ने की है।

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि नेपाल से मजदूरों को लाने का यह मामला दो देशों से जुड़ा है। इसलिए सभी का नाम पता लेकर गृह मंत्रालय से सम्पर्क किया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

सभी मजदूर दुमका के जरमुंडी प्रखण्ड के रायकिनारी और बनवारा पंचायत साथ ही रामगढ़ प्रखण्ड के कांजो पंचायत के हैं जो एक विद्युतीकरण का काम करने वाली कम्पनी में काम करते हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-23 08:49:26

प्रतिकृया दिनुहोस्