राज्य कारागार मंत्री का जहांनाबाद के व्यापारियों ने किया स्वागत

लांँकडाउन-4 के रोस्टर में किए गए परिवर्तन मे साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खोलने व बाजार के दिन बंद करने का निर्देश होने पर व्यापारियों में रोष व्याप्त था जिस पर नगर के व्यापारियों ने बैठक कर रोस्टर में परिवर्तन करने की मांग कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी से की थी। कारागार राज्य मंत्री की पहल पर जिलाधिकारी फतेहपुर ने तत्काल उप जिला अधिकारी बिंदकी को पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी निश्चित किए जाने का निर्देश दिया था जिस पर आज व्यापारियों ने सुरही मंदिर में बैठक कर कारागार राज्य मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर कारागार राज्य मंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपने स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें आए हुए ग्राहकों को मास्क बिना सामान ना दे और ग्राहकों को फ्री मास्क वितरण करें तथा समय-समय पर हाथ धोते रहें ब्लीचिंग पाउडर से काउंटर आज की थोड़ी थोड़ी देर में पोछा लगाकर सफाई करते रहे उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आपके मान सम्मान की रक्षा करते हुए किसी भी हालत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराएं इसी तरीके से हम आपकी समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।

व्यापारियों ने कारागार राज्य मंत्री द्वारा चलाए जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लगातार छठवें दिन खाना चाय मिठाई हलवा लस्सी शरबत सूत फेनी ठंडा पानी आज के स्टाल लगा कर खिलाने और प्रवासी मजदूरों के लिए  नहाने धोने  शौचालय व उनके रुकने की व्यवस्था देखकर  कारागार राज्य मंत्री को इस इस सेवा भाव के  के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

इस मौके पर महेश कुमार चौरसिया सभासद ओम प्रकाश पाल अध्यक्ष ब्यापार मण्डल सतीश चंद गुप्ता सुभाष चंद जैन संतोष यादव प्रधान वेद प्रकाश उत्तम रामकिशोर गुप्ता राजेश आर्य नरेंद्र उत्तम आनंद गुप्ता पप्पू सेठ शिव सागर सोनकर डॉ सनत कुमार गुप्ता उपेंद्र सचान दयाशंकर ओमर आकाश गुप्ता अरविंद गुप्ता अनिल सर्राफ रोहित अवस्थी नरेश ओमर आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-24 09:47:28

प्रतिकृया दिनुहोस्