फिर परमाणु परीक्षण करने जा रहा है KIM !

North Korea का सनकी तानाशाह Kim Jong Un इस कोरोना काल में भी कुछ बड़ा करने जा रहा है। ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि तीन हफ्ते बाद अब जब किम जोंग उन दिखाई दिया है तो उसने उत्तर कोरिया की परमाणु ताकत बढ़ाने को लेकर सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की है। तो क्या किम जोंग इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च करने जा रहा है? या फिर किसी परमाणु परीक्षण की तैयारी है। क्या इसके जरिए किम जोंग उन संदेश दे रहा है की अगर कोरोना पर चीन को घेरा गया तो उसका रुख क्या होगा?

आपको भी इस बात की हैरानी होती होगी की नॉर्थ कोरिया का ये तानाशाह कहां गायब हो जाता है. और फिर अचानक कुछ दिनों बाद कैसे दिखाई देता है।

हालही में किम कई दिनों तक गायब रहने के बाद अचानक दुनिया के सामने आया था। उसके गायब होने पर इंटरनेशनल मीडिया में उसकी मौत की खबरें भी फैलाई जा रही थीं। 20 दिन तक अज्ञातवास में रहने के बाद किम 1 मई को सामने आया था, तब उसने एक फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। इसके बाद 23 मई को वह 3 हफ्ते बाद फिर दिखाई दिया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-26 11:08:16

प्रतिकृया दिनुहोस्