Coronavirus - दिल्ली में 15,000 के पार हुए कोरोना के मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 792 नए मामले सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 15,000 के पार हो गई।

24 घंटे में 310 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7264 हो गई है, तो मरने वालों का कुल आंकड़ा 303 पहुंच गया है। उधर, वर्तमान में दिल्ली में कुल 7690 मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  

इससे पहले मंगलवार को एक सप्ताह से राजधानी में लगातार 500 से अधिक मामले आने के बाद थोड़ा सुकून देने वाली खबर आई थी, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले मिले थे, जो पिछले आठ दिन में सबसे कम थे।

इससे कोरोना के मामलों में कमी आने की उम्मीद जगी थी, लेकिन बुधवार रिकॉर्ड 792 नए मामलों ने दिल्ली सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। इसी के साथ दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 15257 पहुंच गई है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-27 14:13:10

प्रतिकृया दिनुहोस्