दिब्यांग विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर झंडारोहण

जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे ने  झंडारोहण किया। 71 वे गणतन्त्र दिवस पर  संबोधित करते हुए कुलपति  दुबे  ने कहा कि आज हम सभी बीर महापुरुष के बलिदान के बाद ही स्वतंत्र भारत में रह रहे है। वीर सपूतों के बलिदान से अंखड भारतवर्ष हैं। कुलपति प्रो. दुबे ने कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी को भी प्रणाम किया  और साथ ही पूज्य बुआ जी  श्रद्धांजलि नमन किया । कहा कि आज यह विश्वविद्यालय कुलाधिपति जी की सकंल्प , प्रकल्प हैं।

विश्व में ऐतिहासिक धरोहर है । विश्व में चारों तरफ  अपने  विश्वविद्यालय का नाम उल्लेख है। विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी ने अपने कथा प्रवास होसंगाबाद से दूरभाष पर अधिकारियों, शिक्षकों , कर्मचारियों, छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को मेरे सकंल्प का यह विश्वविद्यालय निष्टा से कार्य करना होगा। तुम मुझे निष्टा दो मैं तुम्हें प्रतिष्टा दुगा । वाक्य को दोहराया कि सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों  के लिए जल्दी यह केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा।

आप सभी लोग का मंगल हो। मैं आपको साधुवाद देता हूँ। आपके जीवन में खुशियां आए । इस अवसर पर कुलसचिव डा. महेंद्र  उपाध्याय , वित्त अधिकारी आर. पी. मिश्रा ,लेखाधिकारी एन बी गोयल , डा. मनोज पांडेय , राकेश कुमार शर्मा, डीन शिवराज सिंह सेंगर, डा.विनोद कुमार मिश्रा, पीआरओ एस. पी. मिश्रा सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। 

प्रकाशित तारीख : 2020-01-29 11:46:13

प्रतिकृया दिनुहोस्