राजनाथ सिंह बोले बिहार चुनाव में मुद्दा नहीं बनेगा प्रवासी मजदूरों का पलायन

देश में इस वक्त कोरोना का संकट काल चल रहा है और इस बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर बात की। प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर राजनाथ ने कहा कि केंद्र की ओर से मजदूरों के लिए ट्रेन चलाई गईं और उन्हें घर पहुंचाया गया। राजनाथ ने कहा कि बिहार चुनाव पर इसका कोई असर नहीं होगा।

बिहार में प्रवासी मजदूरों की देखभाल को लेकर कई तरह के सवाल हो रहे हैं, इसपर जब राजनाथ सिंह से प्रश्न पूछा गया। तो रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में लगातार नीतीश कुमार की सरकार प्रवासी मजदूरों की चिंता कर रही है और मजदूरों की देखभाल की जा रही है।

कोई भी सरकार दावा नहीं कर सकती है कि हम फुल प्रूफ हैं, लेकिन किसी की नीयत पर संदेह नहीं किया जा सकता है बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों की देखभाल, कोटा से बच्चों को वापस लाने के मामले में पूरी तरह से फेल रही है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर जो फैसले करने थे, वो सभी किए गए हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-30 14:30:16

प्रतिकृया दिनुहोस्