​फर्जी वीडियो डालने पर होगी सख्त कार्रवाईः CM केजरीवाल

केजरीवाल ने गलत वीडियो फैलाने वालों से गंदी राजनीति न करने को कहा। उन्होंने कहा, गंदी राजनीति के चलते कुछ लोग भ्रमित करने वाले वीडियो बनाते हैं, वीडियो कहीं और का होता है। सुबह से एक वीडियो चल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है देखिए कितनी लाशें, यह वीडियो भी कहीं और का है।

किसी ने एक वीडियो बना दिया और कहा कि देखे दिल्ली सरकार के अस्पताल में कितना गंदा खाना पता लगा वह अस्पताल दिल्ली सरकार का है ही नहीं। डॉक्टर और नर्स ने मेहनत करके मौत के आंकड़े को इतना कम रखा हुआ है उसके बाद हम यह वीडियो बनाते हैं कि देखिए लाशें। इससे उनका मनोबल टूटता है।

केजरीवाल आगे बोले कि सब लोग मिलकर देश के लिए काम कीजिए, गंदी राजनीति करना इस समय अच्छी बात नहीं है। गंदी राजनीति से व्यवस्था खराब होती है। जो भी फर्जी वीडियो चल रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही इस बात का भरोसा रखिए कि अगर कोई सही वीडियो आएगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-30 20:02:20

प्रतिकृया दिनुहोस्