एयर इंडिया के सभी शेयर बेचने का इरादा

भारत सरकार ने 27 जनवरी को घोषित किया कि निविदा द्वारा एयर इंडिया के सभी शेयर बेचे जाएंगे।

भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग ने यह प्रकट किया कि वह एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपने शत प्रतिशत शेयर, विमानन ग्राउंड सेवा एजेंसी में 50% शेयर बेचेगा। बोली की समय सीमा 17 मार्च तक रहेगी। पर बिक्री की योजना में मुंबई और नई दिल्ली में एयर इंडिया के मुख्यालय भवन शामिल नहीं है।

इससे पहले भारत सरकार ने इस एयर ऑपरेटर का निजीकरण करने का प्रयास किया। पर ज्यादा प्रतिबंध होने के कारण बोलीदाताओं की रुचि कम रही थी। उधर एयर इंडिया लम्बे समय से घाटा में चल रही है और वित्तीय वर्ष 2019 तक इसकी देनदारियों की संख्या 7.7 अरब अमेरिकी डालर तक रही।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-29 12:18:26

प्रतिकृया दिनुहोस्