​बंगाल में धार्मिक स्थल खोलने पर 'रार' !

बंगाल में धार्मिक स्थलों को खोलने पर रार शुरू हो गया है। बंगाल इमाम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहिया ने कहा है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मुख्यमंत्री महोदया ने घोषणा की थी कि 1 जून से सभी धार्मिक स्थानों को खोला जाएगा।

हमारे पास इस पर विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं है, इसलिए हम कोई स्पष्ट निर्णय लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यह मेरा सुझाव है कि हमें घरों में ऐसे ही नमाज अदा करती रहनी चाहिए जैसा हम अभी कर रहे हैं, क्योंकि स्थिति विकट है।

हम मस्जिद समितियों और इमामों से भी अपील करते हैं कि वे मस्जिदों के दरवाजे तुरंत न खोलें। यदि मस्जिदें एक महीने तक नहीं खुलती हैं, तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-31 17:11:34

प्रतिकृया दिनुहोस्