​दुनियाभर में कोरोना के अब तक 60,64,506 मामले, 3.69 लाख मौतें

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया के सभी देशों को मिलाकर अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कुल 60,64,506 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,69,089 तक पहुंच गया है। हालांकि, 25,43,966 मरीज अब तक दुनियाभर में ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, रूस और ब्राजील हैं। दुनियाभर में अब तक कुल 60,64,506 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,69,089 तक पहुंच गया है। हालांकि, 25,43,966 मरीज अब तक दुनियाभर में ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कुल कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 69,474 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,483 हो गई है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के 518 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर यहां अब तक कुल 34,884 मामले सामने आ चुके हैं। रूस में कोरोना वायरस के 9,268 नए मामले सामने आए हैं।

इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के 4,05,843 मामले सामने आए हैं। रूस में 138 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसको मिलाकर रूस में कोरोना से अब तक 4,693 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के राज्य मंत्री और सीमांत क्षेत्र (सेफ्रॉन) और नारकोटिक्स कंट्रोल शहरयार अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी घोषणा उन्होंने खुद ट्विटर पर की। डॉन ने शनिवार को ट्वीट में मंत्री के हवाले से कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर पर खुद को अलग कर लिया है। ब्राजील में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 33,274 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ब्राजील मौत के आंकड़े में फ्रांस से आगे निकल गया है।

अब केवल अमेरिका, ब्रिटेन और इटली ही उससे आगे हैं। दक्षिण अमेरिकी देश ने अब तक कोरोना वायरस के 498,440 मामलों की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 से ब्राजील में कोरोनवायरस के कारण होने वाली मौतें बढ़कर 28,834 हो गई, जिसमें पिछले 24 घंटों में 956 नई मौतें शामिल हैं। इराक ने देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उच्च समिति की एक बैठक के बाद किया गया, जिसमें बगदाद में पूर्ण कर्फ्यू लगाने और एक सप्ताह से शुरू होने वाले इराकी प्रांतों सहित कई उपाय किए गए थे।

31 मई से 6 जून तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा। दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 27 नए मामलों की सूचना दी, जिसमें सियोल महानगरीय क्षेत्र के 21 लोग भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा घोषित आंकड़ों ने देश में अब तक 11,468 मामले और 270 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-31 17:25:24

प्रतिकृया दिनुहोस्