UP में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 8361

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। सोमवार को 296 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 8361 तक पहुंच गया। वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 222 हो गई है। हालांकि संक्रमित हुए 5030 लोग अब स्वस्थ्य हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 890, मेरठ में 449, नोएडा में 484, लखनऊ में 399, कानपुर शहर में 372, गाजियाबाद में 328, सहारनपुर में 255, फिरोजाबाद में 273 ,मुरादाबाद में 234, वाराणसी में 193, रामपुर में 179, जौनपुर में 183, बस्ती में 191, बाराबंकी में 159, अलीगढ़ में 160, हापुड़ में 148, बुलंदशहर में 126 सिद्धार्थनगर में 123 ,अयोध्या में 116, गाजीपुर में 126, अमेठी में 148, आजमगढ़ में 111, बिजनौर में 101, प्रयागराज में 95, संभल में 110, बहराइच में 87, संत कबीरनगर में 106, प्रतापगढ़ में 78, मथुरा में 77 ,सुल्तानपुर में 90, गोरखपुर में 104, मुजफ्फरनगर में 81, देवरिया में 95, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 69, गोंडा में 65, अंबेडकर नगर में 66, बरेली में 56, इटावा में 55, महाराजगंज में 64, फतेहपुर में 54, कौशांबी में 49, कन्नौज में 60, पीलीभीत में 46, शामली में 46, बलिया में 56, जालौन में 44, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, बलरामपुर में 41, भदोही में 44, झांसी में 42, चित्रकूट में 38, मैनपुरी में 52, मिर्जापुर में 34, फरु खाबाद में 37, उन्नाव में 37, बागपत में 43, औरैया में 29, श्रावस्ती में 32, एटा में 34, बांदा में 25, हाथरस में 33, मऊ में 29, चंदौली में 22, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 26,कासगंज में 20, कुशीनगर में 24, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5 और ललितपुर में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-02 08:58:07

प्रतिकृया दिनुहोस्