केरल : हथिनी की मौत पर बोले CM पिनराई विजयन- तीन संदिग्‍धों पर टिकी हमारी नजर

केरल के पलक्कड जिले के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक प्रेग्नेंट हथिनी (Pregnant Elephant) को पटाखे से भरा अनानास खिलाकर मार दिए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) का बयान आया है. सीएम विजयन ने ट्वीट कर कहा कि हमारी नजर तीन संदिग्‍धों पर टिकी हुई है. इस अपराध के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम विजयन ने ट्वीट किया, 'पलक्कड़ जिले में एक दुखद घटना में एक गर्भवती हथिनी की जान चली गई. इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपकी चिंताएं व्यर्थ नहीं जाएंगी. न्याय की जीत होगी.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'तीन संदिग्धों पर नजर टिकी है. पुलिस और वन्यजीव अपराध जांच दल की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी. जिला पुलिस प्रमुख और जिला वन अधिकारी ने आज घटनास्थल का दौरा किया. हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.'

प्रकाशित तारीख : 2020-06-04 19:17:49

प्रतिकृया दिनुहोस्