मुथूट फाइनेंस ने आर्थिक रूप से पीडित ग्राहकों को दिया फ्री खाद्यान्न

वर्मा चौराहा स्थिति मुथूट फाइनेंस ने वैश्विक महामारी कोरोना के इस लॉक डाउन में अपने आर्थिक रूप से पीड़ित ग्राहकों को मुफ्त खाद्यान्न रसोई सामग्री वितरित किया। मुथूट फाइनेंस ने ऐसे ग्राहको जो इस लॉक डाउन में आर्थिक रूप से ज्यादा परेशान हुए उन्हें एक छोटी मदद के रूप में अपने सीएसआर फण्ड से 5 हजार से अधिक ब्रांचों में सहायता प्रदान की है।

इसी क्रम में फतेहपुर ब्रांच में वितरित की गई सामग्री में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 100 ग्राम चाय, 1लाइफ बॉय, हल्दी पैकेट, जीरा पैकेट, मिर्च पैकेट, तेल, सब्जी मसाला आदि से भरा पूरा पैकेट था। मुथूट फाइनेंस फतेहपुर के ब्रांच हेड गोपाल कुमार प्रजापति ने बताया कि हमारी संस्था ने अपने सभी ग्राहकों को लॉक डाउन के दौरान  लेट व्याज में लगने वाली बढ़ी दर में छूट दी हैं जिसका लाभ लगभग 70 प्रतिशत ग्राहकों को मिला है।

मुफ्त खाद्यान्न रसोई सामग्री वितरण में समा, महेश सोनी, हिमांशू श्रीवास्तव, आरती सोनी, अनुसुइया देवी आदि लाभार्थी ग्राहक उपस्थित रहे। ब्रांच में कोविड 19 के पूरे प्रीकॉशन का पालन हुआ। ब्रांच में सहयोगी स्टाफ के रूप में ब्रांच हेड गोपाल कुमार प्रजापति, सीनियर अकाउंटेंट अभिलाष आचार्य, सीनियर आपरेशन हेड देवब्रत त्रिपाठी, सीसीई आशा गुप्ता एवं कार्यालय सहायक विपिन कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-05 22:40:34

प्रतिकृया दिनुहोस्