INDIA - CHINA के बीच सीमा विवाद को लेकर कमांडर स्तर की वार्ता शुरू

भारत और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे है सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो गई है। लेह के 14 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं चीन की तरफ से इस बैठक में मेजर जनरल लियू लिन शामिल हुए हैं।

दोनों पक्षों के मध्य पहले ही स्थानीय कमांडरों के बीच कम से कम 10 दौर की और मेजर जनरल स्तरीय अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत हो गई है। लेकिन इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है।

आपको बताते जाए कि चीन ने लद्दाख में अक्साई चिन की गलवां घाटी में भारत की ओर से एक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी। पांच मई को लगभग 250 भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लोहे की छड़ों और डंडों के साथ झड़प हुई थी। सड़क का निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-06 12:49:11

प्रतिकृया दिनुहोस्