चीन के साथ लद्दाख में सीमा विवाद पर हुई बातचीत पर भारत का आया जवाब - आज की बड़ी ख़बरें

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में स्थित लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी विवाद को सुलझाने के मक़सद से शनिवार को अहम बैठक हुई थी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बैठक लद्दाख की सीमा के पास हुई.

इस बैठक में क्या कुछ हुआ इस बारे में अब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज़ के ज़रिए जानकारी दी गई है. इस प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि दोनों ही पक्षों के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई.

विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, 'हाल के हफ्तों में भारत और चीन ने स्थापित कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों के ज़रिए आपसी संचार को बनाए रखने की कोशिश की है, जिससे भारत-चीन सीमा के हालात पर चर्चा की जा सके.'

'6 जून 2020 को भारत की तरफ से लेह में स्थित कोर्प कमांडर और चीन के कमांडर के बीच बैठक हुई. यह बैठक चुशुल-मोल्दो क्षेत्र में हुई. यह बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई.'

'दोनों ही पक्ष सीमा पर मौजूदा हालात को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने पर राज़ी हुए, इसके तहत दोनों देशों के बीच तय समझौतों को ध्यान में रखा जाएगा और साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया जाएगा.'

प्रकाशित तारीख : 2020-06-07 16:34:51

प्रतिकृया दिनुहोस्