पाकिस्तान के PM ने कहा- 34 फीसदी भारतीय घरों में खाने को नहीं, हम करेंगे मदद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोले बयान पर उन्‍हें आईना दिखाया है। अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि पाकिस्‍तान को यह याद रखना चाहिए कि उस पर कुल डीजीपी का 90 फीसदी कर्ज है। जहां तक भारत की बात है तो हमारा आर्थिक राहत पैकेज भी पाकिस्तान की जीडीपी से बड़ा है।

दरअसल, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा था कि भारत के 34 फीसदी परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए हम उसकी मदद करना चाहते हैं। ऐसे में अनुराग श्रीवास्‍तव ने इमरान को आईना दिखाया है। 

इमरान खान ने ट्वीट किया था, 'रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगर 34 फीसदी परिवारों को एक हफ्ते में आर्थिक मदद नहीं मिलेगी तो वो सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। इस मामले में मैं भारत की मदद करने के लिए तैयार हूं। हम अपना सफलतम कैश प्रोग्राम शेयर करने के लिए तैयार हैं।' इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक 9 सप्‍ताह में 10 मिलियन परिवारों को 120 बिलियन भेजे हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-11 20:15:29

प्रतिकृया दिनुहोस्