अच्छी खबर: दुनिया में कोरोना संक्रमण के आधे से ज्यादा मरीज हुए ठीक

दुनियाभर में संक्रामक महामारी कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच एक राहत की खबर यह है कि वैश्विक स्तर पर कुल मामलों के आधे से ज्यादा संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने के लिहाज से भारत छठे स्थान पर है।

कोरोना निगरानी पोर्टल वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में शनिवार शाम तक कोविड-19 के कुल 78,02,860 मामले सामने आए हैं। इनमें से 44.33 लाख मामले अब बंद हो गए हैं। इनमें 90 फीसदी यानी 40,03,132 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 10 फीसदी यानी 4,30,012 मरीजों की मौत हुई है।

इसके अलावा 33.69 लाख सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 98 फीसदी यानी 33.15 लाख माइल्ड श्रेणी के हैं और दो फीसदी यानी 53,886 क्रिटिकल हैं। रोगियों के स्वस्थ होने के लिहाज से अमेरिका शीर्ष पर है। वहां 21 लाख से अधिक केस सामने आए जिनमें से 8.4 लाख से अधिक ठीक हुए हैं। इस सूची में ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।

भारत में कोरोना संक्रमण की दर स्थिर

भारत में कोरोना मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन सुखद बात यह है कि आंकड़ों में बढ़ोतरी के बावूजद कोरोना संक्रमण की दर करीब-करीब स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा गया कि बीते चौबीस घंटों के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले आए, जबकि 386 लोगों की मृत्यु हो गई। कोरोना रोगियों की संख्या 3,08,993 तक पहुंच गई है। कुल मृतकों का आंकड़ा 8884 हो गया है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,54,330 हो गई है। जबकि उपचार करा रहे सक्रिय मरीजों की संख्या कहीं कम 1,45,779 है। पिछले 10 दिन में संक्रमितों की संख्या दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार चली गई है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-14 08:50:26

प्रतिकृया दिनुहोस्