पाख्रिबाड़ी-लतिबाड़ी में कुमारीकाटा आंचलिक एब्सु की 46 वा अधिवेशन संपन्न

बाक्सा जिले के तामुलपुर महकमा के पाख्रीबाड़ी-लतिबाड़ी में कुमारीकाटा आंचलिक समिति की दो दिन की कार्यसुची लेकर हुइ 46 वां अधिवेशन आज संपन्न हुइ।

29 जनवारी के दिन बिभिन्न कार्यसुची हुइ. आज के कार्यसुची के मुताविक सुबह 8 बजे ध्वाजा उत्तोलन निखिल बड़ो छात्र संघ कुमारीकाटा आंचलिक समिति के सभापति उपेन नार्जारी ने की। सुबह सहिद वेदी में माल्यर्पण कुमारीकाटा आंचलिक एब्सु के सल्लाहकार पुर्ण चंद्र बड़ो ने की. दोपहर 12 बजे खुल्ली सभा हुइ।

खुल्ली सभा का उदघाटन बड़ो साहित्य सभा केंद्रीय समिति के पुर्व सचिब राफेल दैमारी ने की. आंचलिक समिति के सभापति उपेन नार्जारी के सभापतित्वा में हुइ सभा में मुख्य अतिथि के रुपमे एब्सु केंद्रीय समिति के उप-सभापति दीपेन बड़ो उपस्थित थे।

आमंत्रित अतिथि के रुपमे सेल टेक्स के इन्सपेक्टर बीरबल ब्रह्म,इस के साथ बिभिन्न संगठन के नेता उपस्थित थे। इस अधिवेशन में पुरानी समिति भंग करके सभापति एलपी नार्जारी अौर सचिब जैंंखां दैमारी को लेकर शक्तिशाली नई कुमारीकाटा आंचलिक समिति गठन किया गया।

प्रकाशित तारीख : 2020-01-31 08:48:36

प्रतिकृया दिनुहोस्