लखीमपुर खीरी: तनाव के बीच भारत-नेपाल बॉर्डर पर सीमांकन को लगे पिलर गायब

भारत और नेपाल के बीच जारी विवाद के बीच सीमा पर निशान के लिए लगाए गए खंभे गायब हो गए हैं। वहीं, नेपाल ने पांच नए बॉर्डर आउटपोस्ट खोल दिए हैं जहां सशस्त्र प्रहरी बल (नेपाल की सशस्त्र पुलिस फोर्स) के जवान तैनात हैं। इस बीच भारत में सभी सीमा ऑटपोस्ट्स को हाई अलर्ट कर दिया गया है और पट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि नेपाल और भारत के बीच लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को लेकर विवाद चल रहा था जब नेपाल ने अपनी संसद में देश का संशोधित नक्शा पेश कर दिया।

पिलर गायब, बढ़ा अतिक्रमण
ताजा घटना उत्तर प्रदेश से सटी नेपाल सीमा की है। इस बारे में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों ने गृह विभाग और लखीमपुर खीरी जिला मैजिस्ट्रेट को जानकारी दी है। SSB की 39वीं बटालियन लखीमपुर खीरी में 62.9 किलोमीटर की भारत नेपाल सीमा की निगरानी करती है। हाल ही में SSB कमांडेंट मुन्ना सिंह ने डीएम शैलेंद्र सिंह को खत लिखकर इस बारे में सूचना दी है कि सीमा पर पिलर गायब हो गए हैं और अतिक्रमण बढ़ गया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-15 08:08:01

प्रतिकृया दिनुहोस्