उत्तर गुवाबाड़ी में श्रीमद् भागवत महापुराण 14 फरवारी से, तयारीयां जोरो पर

बाक्सा जिले के तामुलपुर महकमा अंतर्गत नाग्रीजुली की उत्तर गुवाबाड़ी में आगामी 14 फरवारी से 22 फरवारी तक मानव एवं जीवकुलकी कल्याण, शांति प्रतिष्ठा अौर अध्यात्मावाद विस्तार के निम्ति होने वाली श्री शतचण्डी महायग्य एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ग्यान यग्य होगी इसकी तयारीयां जोरो पर चल रही है।  कार्यसुची के मुताविक 14 फरवरी के दिन सुबह 6 बजे स्वाच्छता कार्य, 6.30 बजे स्वयं सेवक शिविर का उदघाटन तामुलपुर पुलिश थाने के पुलिश अधिकारी असीम बरा ने करेंगे। 

सुबह 7 बजे धर्म ध्वाजा उत्तोलन महापुराण संचालन समिति के सभापति तेज बहादुर भट्टराइ ने करेंगे।  सुबह 8 बजे यग्यमंडप का मुख्य द्वार का उदघाटन संपुर्णनंद स्वामी महाराज ने करेंगे। सुबह 8.30 बजे श्रीगणेश स्थापना चंडीपाठ, रुद्रीपाठ, मंडप पुजन होगी। सुबह 9 बजे होमकुंड का उदघाटन असम गोर्खा सम्मेलन के पुर्व सभापति पदम बहादुर चौहान ने करेंगे।  9.30 बजे अखंड दीप प्रज्वलन निकासी के बरिष्ट समाजकर्मी मृदुल ब्रह्म ने करेंगे।  सुबह 10 बजे बिशाल जल यात्रा होगी उक्त जल यात्रा का उदघाटन हेमाप्रभा राणी ने करेंगी।  उसके बाद सुबह 11.30 बजे भक्त भोजन शाला का उदघाटन बीटीसी के पुर्व इएम रबीन बाला बिस्वास ने करेंगे। 

दोपहर 12.30 बजे ब्यासपीठ का उदघाटन बीटीसी के पुर्व एमसीएलए माधव छेत्री ने करेंगे।  1 बजे से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण प्रवचन शुरु होगी जिसका प्रवचन श्री बिश्वनाथ संस्कृत महाबिध्यालय दिल्ली के वेदाचार्य पं चिंतामणी आचार्य ने करेंगे।  दोपहर 3.30 बजे प्रसाद बितरण।  शाम 5 बजे आरती पुष्पांजलि।  शाम 5.30 बजे दीप प्रज्वलन अनंत स्वरुप महाराज ने करेंगे।  शाम 6.30 बजे भजन किर्तन संध्या का उदघाटन लोहित उप्रेती ने करेंगे।

21 फरवरी तक इसी तरह कार्यसुची चलेगी। अौर 22 फरवरी के दिन सुबह 9 बजे सामुहिक उपनयन संस्कार एवं सुभ बिबाह होगी, दोपहर 2 बजे पुर्णहुती, आरती, तिलक, प्रसाद तथा फुलपाती बितरण, शाम 6 बजे भजन किर्तन एवं रात्री जागरण से श्रीश्रीशतचंडी महायग्य एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ग्यानयग्य संपन्न होगी।  इस महापुराण को सफल बनाने केलिए महापुराण संचालन समिति के सभापति तेज बहादुर भट्टराइ, कार्यकारी कर्ण बिमली, अौर सचिब माधब छेत्री ( बस्नेत ) ने सभी भक्तजनको अपील की है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-02-01 07:35:13

प्रतिकृया दिनुहोस्