नहीं मान रहा चीन, भारत ने सेना को दिया “फ्री हैंड”, युद्ध के लिए भी मानसिक तौर पर तैयार रहने की नसीहत

लद्दाख में भारत से सटी सीमाओं पर चीन जिस तरह की हरकत कर रहा है, उससे यह साफ हो जाता है कि वह शांति से बात करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि इसको लेकर दिल्‍ली भी पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हैं और उसका मानना है कि यह बात अब आसानी से बनने वाली नहीं और इसमें समय भी लग सकता है। इसके साथ ही सीमा पर किसी भी तरह के तनाव को बढ़ने के लिए मानिसक रूप से तैयार रहने की हिदायत भी दी गई है।

भारत ने सेना को आगे बढ़ाया

भारत-चीन सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सरकार कूटनीतिक और सैन्य वार्ता में गतिरोध के कारण वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दो महीने पुराने गतिरोध के जल्द खत्‍म होने की उम्मीद नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत ने सशस्त्र बलों को स्थिति से निपटने के लिए “फ्री हैंड” दिया है। साथ ही चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी विवादित सीमा पर सैनिकों की संख्‍या के साथ-साथ सैन्य उपकरणों और युद्ध सामग्री को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौती से जूझने के बावजूद सशस्त्र बलों को किसी भी आगे के घटनाक्रम का जवाब देने के लिए पर्याप्त हथियारों के साथ आगे बढ़ने को कह दिया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-27 17:11:58

प्रतिकृया दिनुहोस्