प्रधानमंत्री मोदी अचानक पहुंचे लद्दाख, साथ में CDS जनरल बिपिन रावत भी हैं

नई दिल्लीस् भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने स्वयं लेह पहुंचे हैं। उनके साथ CDS  जनरल बिपिन रावत भी हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी सुरक्षा का जायजा भी लेंगे। पहले खबर आई थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करने वाले हैं, लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।

पीएम मोदी घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे। लेह पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना, थल सेना और क्ष्त्द्यए के जवानों से मुलाकात की।

पीएम मोदी के साथ CDS बिपिन रावत के अलावा सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे भी लेह में मौजूद हैं। पिछले दो महीने में चीन के साथ सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर कई लेवल की बात हो गई है, जिसमें माहौल को शांत करने की कोशिश की गई है। हालांकि, इसमें अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-03 12:03:32

प्रतिकृया दिनुहोस्