नेपाल भागने की फिराक में विकास दुबे! भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट (फाइल फोटो-PTI)

कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के नेपाल भाग जाने की अटकलों के चलते लखीमपुर खीरी जिले में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे नेपाल भाग सकता है जिसके चलते लखीमपुर खीरी जिले में गौरीफंटा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.

लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूनम ने बताया कि अभी तक जो भी फोटो वायरल या सर्कुलेट हो रही हैं उनको लेकर एक सीओ को भारत-नेपाल सीमा पर भेज दिया गया और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने बताया कि जिले की सभी सीमाएं पूरी तरीके से सील कर दी गई हैं. विशेष तौर पर हमारा जो नेपाल बॉर्डर है वहां पर हमने एक सीओ को भेजा हुआ है और सबको जो फोटोग्राफ सोशल मीडिया में आ चुके हैं उनको सर्कुलेट कर दिया गया है. सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

प्रकाशित तारीख : 2020-07-04 16:38:23

प्रतिकृया दिनुहोस्