क्या सेना के जरिए नेपाल में अपनी सत्ता बचाएंगे ओली, अगले 24 घंटे अहम

नेपाल में राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है. अपनी कुर्सी जाने की आशंका के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात की है.

पीएम ओली की पार्टी के ही नेता और सत्तारुढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सेना के जरिए प्रधानमंत्री पर सत्ता हथियाने की कोशिश का आरोप भी लगाया है.

सेना प्रमुख से ओली के मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में ओली सेना का इस्तेमाल कर नेपाल में अपनी सत्ता कायम रखना चाहते हैं. इससे पहले ओली ने देश को भी संबोधित किया था और उसके बाद अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेता प्रचंड के साथ उनकी एक और बातचीत फेल हो गई थी.

पुष्प कमल दहल प्रचंड से तनाव के बाद ओली पर पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है. वहीं ओली अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर विकल्प को आजमा रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने आज नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की है जिससे वहां राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि ओली अपनी कुर्सी बचाने के लिए नया गठबंधन भी बना सकते हैं.
 

प्रकाशित तारीख : 2020-07-05 22:37:11

प्रतिकृया दिनुहोस्