नहीं मान रहा नेपाल! अब बिहार सीमा के पास नो मेंस लैंड पर बने पुल पर लगाया बोर्ड

एक तरफ नेपाल (Nepal) के भीतर राजनीतिक उथल-पुथल के हालात हैं. वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) पर इस्तीफे का दबाव है, लेकिन इस प्रेशर को कम करने के लिए वे अपने सबसे निकट पड़ोसी देश भारत के साथ सीमा विवाद को तूल देने में लगे हैं. इसी क्रम में अब रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस ने तनाव पैदा करने की कोशिश की है. यहां दोनों देशों को जोड़ने वाली 'मैत्री' पुल पर नेपाल पुलिस ने (पर्सा जिला) एक बोर्ड लगा दिया गया. यही नहीं यहां यह भी लिखा है कि सीमा क्षेत्र प्रारंभ. यानी नेपाल नो मेंस लैंड को ही अपनी सीमा दिखा रहा है.

नो मेंस लैंड पर बना है पुल
बता दें कि रक्सौल में भारत-सीमा पर एक नदी बहती है जिस पर भारत और नेपाल के लोगों की सुविधाओं के लिए वर्षों पहले एक पुल बनाया गया था. यही नदी एक तरह से दोनों देशों के बीच सीमा निर्धारण भी करती है. नो मेंस लैंड पर बने इस पुल का निर्माण भी भारत सरकार ने करवाया था. सबसे खास बात ये है कि यहां कोई पिलर नहीं है. हालांकि इससे पहले वहां वेलकम टू नेपाल लगा हुआ था. यह किसी प्राइवेट आदमी ने लगाया था, लेकिन आज की परिस्थिति के अनुसार एक बार फिर नेपाल जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए सीमा प्रारंभ वाले बोर्ड से विवाद बढ़ने की आशंका है.

प्रकाशित तारीख : 2020-07-07 17:19:04

प्रतिकृया दिनुहोस्