वलसाड में पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन सम्पन्न

वलसाड में पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन सम्पन्न ” गुजरात राज्य के वलसाड जिले में तिथल रोड के पास दिनांक 29-01-2020 से दिनांक 02-02-2020तक पतंजलि योग समिति वलसाड व लायंस क्लब वलसाड के द्वारा पतंजलि योग समिति हरिद्वार से पधारी पूज्य साध्वी देवी अदिति के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस पाँच दिवसीय योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगासन कराये गये, जैसे भुजंगासन,शवासन,ताड़ासन,मयूरासन, गर्भासन, काकासन इत्यादि।इस शिविर में प्राणायाम जैसे रेचक, कुम्भक पूरक तथा कपालभाति सिखाया गया तथा योगासन व प्राणायाम से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इस शिविर में योग साधकों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियोंसे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व गिलोय का क्वाथ (काढ़ा) भी पिलाया गया।

पाँच दिवसीय शिविर के उपरांत तीन दिन तक सायंकालीन योग सत्र का शिविर पुलिस जवानों के लिए रखा गया। इस कार्यक्रम में आस पास के स्कूल, कालेजों के विद्यार्थियों को योग, आयुर्वेद, अध्यात्म तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के बारे में मार्गदर्शन दिया गयाइस कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारत गोरखा समाज व दक्षिण भारत नेपाली समाज के सदस्य गण व पुलिस विभाग, संसद सदस्य तथा विधायक गण रहे। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री भरतभाई पटेल वलसाड तालुका के विधायक (धारासभ्य) , वलसाड नगरपालिका प्रमुख पंकज भाई आहिर, डी वाय एस पी श्री वी एन पटेल पतंजलि योग समिति के सभी कार्यकर्ता बन्धु रंजीत भाई, प्रवीण भाई, पुष्पा बेन, रजनी बेन, कविता बेन, हर्षा बेन,किशोर भाई, दक्षा बेन, पार्वती बेन, डेनियल भाई विगेरे, दक्षिण गुजरात महिला राज्य प्रभारी तनुजा आर्य इन सभी लोगों के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के समापन के दिन 11 कुण्डीय हवन यज्ञ हुआ। इस कार्यक्रम में प्रेसीडेंट लायन रीता देसाई, सेक्रेटरी लायन नीता पटेल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री हरीश सेठना तथा लायन संजीव वाछानी ने तन,मन धन से भरपूर सहयोग दिया। तथा समस्त जनता ने भरपूर आनंद लेते हुए कार्यक्रम को सफलता की उँचाई तक पहुँचाये।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-04 03:40:58

प्रतिकृया दिनुहोस्