PM मोदी ने की GOOGLE के CEO सुंदर पिचाई से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से डिजिटल इंडिया पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद गूगल ने घोषणा की है देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 75,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आज सुबह मेरा सुंदर पिचाई से बहुत ही लाभदायक संवाद हुआ। हमारे बीच कई विषयों पर बातचीत हुई, विशेषकर भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तकनीक की शक्ति का फायदा उठाने के संबंध में।'

उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर विकसित हो रही नई कार्य संस्कृति के अलावा खेल जैसे क्षेत्रों में इस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बारे में भी पिचाई से चर्चा हुई।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-13 17:13:20

प्रतिकृया दिनुहोस्