मध्य प्रदेश: अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन ने फ़सल बर्बाद की, दलित किसान दंपत्ति ने कीटनाशक पीया

मध्य प्रदेश में गुना जिले के एक दलित दंपत्ति ने पुलिस के सामने ही कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, क्योंकि अतिक्रमण करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन द्वारा उनकी खड़ी फसल को उनके सामने ही बर्बाद किया जा रहा था.

सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें ये देखा जा सकता है कि पुलिस बेरहमी से एक पति-पत्नी को पीट रही है और बाद में एंबुलेंस में भरकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

एनडीटीवी के मुताबिक पीड़ित राम कुमार अहिरवार (38) और सावित्री देवी (35) इस समय सरकारी अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति ठीक है.

प्रशासन का कहना है कि ये करीब 5.5 एकड़ (20 बीघा) सरकारी भूमि है और साल 2018 में इस पर कॉलेज की बिल्डिंग बनाने की मंजूरी मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस जमीन पर अहिरवार और देवी ने कब्जा कर लिया है और पिछले कई सालों से खेती कर रहे थे.

वहीं सावित्री देवी ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ये किसकी जमीन है. लंबे समय से हम इस पर खेती कर रहे थे. जब हमारी खड़ी फसल को बर्बाद किया गया तो हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम पर तीन लाख रुपये का कर्ज है. इसकी भरपाई कौन करेगा, सरकार?’

प्रकाशित तारीख : 2020-07-16 11:56:05

प्रतिकृया दिनुहोस्