नेपाली नागरिक का मुंडन करने वालों पर DGP सख्त, 4 गिरफ्तार

नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अयोध्या पर दिए विवादित बयान को लेकर भारत में लोग नाराज हैं, उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। मगर वाराणसी में एक संगठन इसके बहाने नेपाली नागरिकों पर ज्यादती करने पर उतर आया। विश्व हिंदू सेना ने नेपाली युवक का सिर मुंडवाया और उससे नेपाली पीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगवाए।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों संतोष पांडेय, अमित दुबे, आशीष मिश्रा, राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी अरुण पाठक की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामले का डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना की वाराणसी के उच्च स्तर के अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

घटना गुरुवार की है। भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दुर्गाकुंड इलाके से शुक्रवार को सबसे पहले संतोष पांडेय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। संतोष नेपाली युवक के मुंडन का वीडियो बना रहा था। जबकि मुख्य आरोपी अरुण पाठक की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष पांडेय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पूरे प्रकरण का वीडियो उसने खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। वीडियो बनाने के बाद अरुण पाठक ने अपने फेसबुक आईडी से उसे पोस्ट किया था।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-18 11:09:38

प्रतिकृया दिनुहोस्