दिल्ली में अब घर-घर पहुंचाया जाएगा राशन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही लोगों को उनके घरों तक राशन के सामान की डिलीवरी की जाएगी. सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज इसका ऐलान किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) को मंजूरी दे दी है. इससे दिल्ली के लाभुकों को अब उनके घर पर राशन का सामान पहुंचाया जा सकेगा.

सीएम केजरीवाल ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा और चावल व चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी. इसके बाद पूरा राशन लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहें, वे दुकान से राशन ले सकेंगे. अगर लोग होम डिलीवरी चाहते हैं, तो उसका विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं. अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी की शुरुआत हो जाएगी. सीएम ने बताया कि होम डिलीवरी में गेहूं की बजाय आटा दिया जाएगा.

प्रकाशित तारीख : 2020-07-21 13:28:26

प्रतिकृया दिनुहोस्