राजस्थान में कोरोना के 351 नये मामले आये सामने, 7,868 मरीजों का इलाज जारी

राजस्थान में कोरोना वायरस ला प्रकोप जारी है।  राज्य में मरीजों की संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। यहा पर कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 574 हो गई है। इसके साथ ही 351 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 30741 हो गए, जिनमें से 7,868 लोगों का अभी इलाज जारी है। 

अधिकारी ने बताया कि पाली में तीन, उदयपुर में दो तथा धौलपुर में एक संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 572 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोविड-19 से 179 लोगों की मौत हुई है। जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 28, बीकानेर में 24, नागौर तथा पाली में 20-20, धौलपुर में 15 और उदयपुर में 12 संक्रमितों की जान गई हैं। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक संक्रमण के 351 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 103, जालौर में 43, नागौर में 32, अजमेर में 27, सिरोही में 23, दौसा में 18 और कोटा में 15 नये मामले सामने आए। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-07-21 15:23:40

प्रतिकृया दिनुहोस्