राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में CM ठाकरे हों मुख्य अतिथि- शिवसेना

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में होनेवाले भूमि पूजन कार्यक्रम में शिवसेना ने मांग की है कि पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाए। ये मांग शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने की है, सरनाईक शिवसेना और इसी के सात सरनाईक ने उद्धव ठाकरे का फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है।

खबर है की, प्रताप सरनाईक ने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के प्रमुख ट्रस्टी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है और इस पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कहा था कि उनकी पार्टी ने ही राम मंदिर के निर्माण में आ रही ‘बाधाओं’ को दूर किया है। वैसे बतादें की उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम बनने से पहले अपने परिवार और कई पार्टी नेताओं के सहित अयोध्या गए थे।  प्रताप सरनाईक ने कहा है कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे मंदिर निर्माण आंदोलन में सबसे आगे थे। जब दूसरे नेता इस मसले को नहीं उठाते तब उद्धव ठाकरे बार-बार राम मंदिर निर्माण की मांग उठाते रहे हैं।

बतादें की 5 अगस्त को होने वाले समारोह को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा था कि गर्भगृह में 40 किलो चांदी की ईंट रखने के साथ “भूमि पूजन” किया जाएगा। 3 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से पहले होंगे। 

प्रकाशित तारीख : 2020-07-21 18:20:18

प्रतिकृया दिनुहोस्