चीन और पाक के बीच विमान सेवा फिर शुरू

3 फरवरी को चीन दक्षिणी एयरलाइंस का सीजेड 6007 विमान 57 पाकिस्तानी यात्रियों और 12 चीनी यात्रियों को लेकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा और पाक में स्थित चीनी राजदूत याओ चिंगयी ने हवाई अड्डा पहुंचकर सभी यात्रियों का स्वागत किया। इससे पहले चीन के वसंत त्योहार की वजह से चीन और पाक के बीच नागरिक उड्डयन उड़ानें रोकी गयी थी ।

उस दिन जफर मिर्जा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस विमान के सभी यात्रियों की स्वास्थ्य निगरानी और यात्रा इतिहास की जांच की गई है। पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस ट्विट को लाइक किया और कहा कि पाक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नियम के आधार पर इन यात्रियों को स्वास्थ्य निगरानी की, यह इन यात्रियों और दूसरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की गारंटी देता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करने पर पाकिस्तान हमेशा चीन का समर्थन करता है।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-07 00:45:47

प्रतिकृया दिनुहोस्