रोजगार के क्षेत्र में भरतपुर शहरी आजीविका केंद्र की सफलता को देखते हुए धौलपुर जिले के परियोजना अधिकारियों ने अवलोकन कर सहयोग के लिए किया आमंत्रित

बिहिवार शहरी आजीविका केंद्र का राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद धौलपुर के परियोजना अधिकारियों द्वारा विजिट किया गया शहरी आजीविका केंद्र का  विजिट करने के लिए धौलपुर से डॉक्टर महेश शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका धौलपुर एवं नाहर सिंह पधारे, प्रवेंद्र सिंह चौधरी प्रबंधक शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला परियोजना अधिकारी डॉ महेश शर्मा जी व नारसिंह जी शहरी आजीविका केंद्र में विजिट करने के लिए पधारे और उनके द्वारा शहरी आजीविका केंद्र के माध्यम से बनाए जा रहे उत्पादों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा की राजीविका के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण के पूरा में शहरी आजीविका केंद्र का सहयोग लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिला व युवकों को स्वरोजगार के लिए प्रेत करना चाहेंगे और इस प्रोग्राम में शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर का का सहयोग लेना चाहेंगे,।

डॉ महेश शर्मा जिला परियोजना अधिकारी राजीविका धौलपुर में बताया शहरी आजीविका केंद्र के द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार के जितने भी प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं वे सब सराय सराहनीय हैं शहरी आजीविका केंद्र के द्वारा बनाए जा रहे हैं व प्रशिक्षण दिए जा रहे उत्पाद सभी इको फ्रेंडली है।

इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है इसलिए हम चाहते हैं राजीवका धौलपुर में शहरी आजीविका केंद्र जिला प्रशासन के साथ मिलकर महिला व युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करें व इस स्वरोजगार को शुरू करने के लिए शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिए जाएं।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-07 13:10:05

प्रतिकृया दिनुहोस्