राफेल के स्वागत में मोदी का ट्वीट, “राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं”

फ्रांस से उड़े पांच राफेल विमान अंबाला एयरबेस स्टेशन पहुँच गए हैं. जिसका स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत में ट्वीट किया कि, “राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं.”  राफेल का भारत में स्वागत है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम्…’ लिखा।

गति से लेकर हथियारों की क्षमताओं तक, राफेल आगे: गृहमंत्री अमित शाह  
राफेल के स्वागत में ट्वीट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ गति से लेकर हथियारों की क्षमताओं तक, राफेल आगे है!’

उन्होंने आगे कहा, ‘ मुझे यकीन है कि ये विश्व स्तरीय फाइटर जेट एक गेम चेंजर साबित होंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, भारतीय वायु सेना और पूरे देश को इस महत्वपूर्ण दिन की बधाई।’

बता दें कि राफेल लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुँच गया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-29 18:23:10

प्रतिकृया दिनुहोस्