इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के नतीजे बुधवार दोपहर को घोषित कर दिए गए। इस साल के नतीजे काफी बेहतर रहे हैं और 95.30 फीसदी बच्चे सफल रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में कुल 96.91 फीसदी लड़कियां सफल रहीं हैं, जबकि 93.90 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 18.20 फीसदी अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। विभागों की बात करें तो कोकण के नतीजे सबसे अच्छे रहे हैं। यहां के 98.77 फीसदी विद्यार्थी पास हो गए। औरंगाबाद विभाग के नतीजे सबसे खराब रहे हैं और यहां दसवीं की परीक्षा देने वाले 92 फीसदी विद्यार्थी ही सफल साबित हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार नतीजे घोषित करने में काफी देरी हुई है। आम तौर पर मई-जून में घोषित हो जाने वाले 10वीं के नतीजे इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जुलाई के आखिरी सप्ताह में घोषित हुए हैं। एहतियातन दसवीं का भूगोल का पेपर नहीं हुआ था जिसके लिए विद्यार्थियों को औसत अंक दिए गए हैं।

242 छात्रों को मिले 100 फीसदी अंक
खास बात है कि इस साल 242 छात्रों को 100 फीसदी अंक मिले। इस साल का कुल पास प्रतिशत इस पूरे दशक में सबसे ज्यादा रहा है। दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय की थ्योरी में कम से कम 20 प्रतिशत अंकों के साथ कुल 35 फीसदी अंक हासिल करने की आवश्यकता होती है। इस साल परीक्षा के लिए 15 लाख 84 हजार 264 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था। जिसमें से 15 लाख 75 हजार 103 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। नतीजे घोषित होने के बाद इनमें से 15 लाख 1 हजार 105 विद्यार्थी सफल साबित हुए हैं।

प्रकाशित तारीख : 2020-07-30 13:26:42

प्रतिकृया दिनुहोस्