नहीं रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह, PM मोदी ने जताया शोक

अमर सिंह का सिंगापुर में चल रहा था इलाज (फाइल फोटो- PTI)

 

राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का आज दोपहर 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सिंह बहुत लंबे समय से बीमार थे और कुछ महीनों से सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था।

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वह आईसीयू में थे और उसका परिवार उनके साथ था। सिंह की वर्ष 2013 में किडनी फेल हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।

उन्होंने 2016 में राजनीतिक जीवन में एक बार फिर वापसी की थी। इससे पहले मार्च 2020 में जब अमर सिंह की मौत के बारे में अफवाहें सामने आई थीं, तो समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता ने कहा था: “टाइगर ज़िंदा है।”

प्रकाशित तारीख : 2020-08-01 20:10:09

प्रतिकृया दिनुहोस्